नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल ने मिनी नलकूप,वाटर कूलर और रैन हार्वेस्टिंग सिस्टम अधिष्ठापन के प्रस्तावित कार्यों का किया शिलान्यास





 नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल मंगलवार की सुबह तमाम भाजपा कार्यकर्ताओं, पालिका के अधिकारियों के साथ लालडिग्गी स्थित पालिका के जलकल कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होने नगर के कई क्षेत्रों में पानी की समस्या को देखते हुये 15वे वित्त योजनांतर्गत मिनी नलकूप,नलकूप रिबोर,वाटर कूलर,रैन हार्वेस्टिंग सिस्टम अधिष्ठापन के प्रस्तावित कार्यों का फीता काटकर शिलान्यास किया। बता दे नगर के इन जगहों पर जनता की मांग पर मिनी नलकूप और वाटर कूलर लगाने का निर्णय लिया है।नगर के विंध्याचल इलाके में चामुंडा देवी से परशुराम घाट के बीच एवं पक्केघाट से बाबूघाट के बीच मिनी नलकूप का अधिष्ठापन किया जायेगा।इसके साथ ही नगर के बालक दास पोखरा के शायर माता मंदिर के पास,स्टेशन रोड,राजेंद्र नगर नैपुरवा, संगमोहाल स्थित साई मंदिर के पास एवं दक्षिणी सबरी के पूर्व सभासद के मकान के पास मिनी नलकूप को रिबोर किया जायेगा।नगर के डंकीनगंज चौराहा,मकरी खोह के शीतला मन्दिर,रतन गंज स्थित रत्नेश्वर महादेव मंदिर,बुंदेलखंडी के अहिरानी गली,इमामगंज के दुर्गा मन्दिर और आर्यकन्या स्कूल के पास, कोतवाली वार्ड के शीतला मंदिर, धुंधिकटरा, भैरव मंदिर एवं नर्मदेश्वर नाथ मंदिर के पास एवं घुरहूपट्टी वार्ड के सिटी क्लब और जिला पंचायत तिराहे पर नये वाटर कूलर का अधिष्ठापन किया जायेगा।



नगर में भूमिगत जलस्तर को बढ़ाने के लिए सिटी क्लब और जलकल कार्यालय के प्रांगण में भी रैन हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाया जायेगा।बरसात के पानी का जलसंचयन करने की दृष्टि से नपाध्यक्ष ने यह निर्णय लिया है।इस मौके पर पालिकाध्यक्ष ने कहा की पानी के समस्या के निदान और आम जनता की सुविधा के लिए 15वे वित्त योजना के अंर्तगत मिनी नलकूप अधिष्ठापन, रिबोर और नये वाटर अधिष्ठापन के प्रस्तावित कार्यों का शिलान्यास किया गया है।नगर के इन स्थानों पर वार्ड भ्रमण के दौरान स्थानीय रहवासियों द्वारा मिनी नलकूप लगाने और रिबोर कराने को लेकर मांग की गयी थी।इसके साथ ही नगर के इन सार्वजनिक स्थलों पर आमजन के सुविधा के लिए वाटर कूलर लगाने का फैसला लिया गया है।बरसात के पानी के जलसंचयन के लिए दो रैन हार्वेस्टिंग सिस्टम भी लगाए जायेंगे।इस मौके पर दिनेश तिवारी,भाजपा नगर मण्डल पश्चिमी अध्यक्ष अभय मिश्रा,गोवर्धन त्रिपाठी,आनन्द कुमार सिंह,सभासदपति शिवकुमार पटेल,बाबूराम गुप्ता,विनय सिंह,विनोद पाण्डेय,प्रीतम केशरवानी,शंकर बिन्द,द्वारिका साहू,शिवांशु कसेरा,अजय अग्रहरि,सभासद राजेश सोनकर,सभासदपति  लाल जी,सभासद नरेश जायसवाल, सभासद संजय चौरसिया,सभासद राम यादव,सभासद सुरेश मौर्या,सभासद मो०अली, सभासदपति राकेश यादव, शिवम अग्रहरि, कृष्ण कुमार सिंह,अंकित धवन, रोहित जायसवाल,शिवशंकर जायसवाल,अशोक सोनी,अशोक यादव,अभिषेक यादव,ओमप्रकाश मौर्या, कामेश्वर सिंह,महेंद्र अग्रहरि,विनोद सोनकर,अजय रजक,सागर भारती,राजन सोनकर,सचिन जायसवाल, जग्गू सोनी,सुनील सोनी,शिवशंकर सोनी,मुकेश जायसवाल,राजकुमार सोनकर,सुमन बिन्द,जलकल अभियंता सुधीर कुमार वर्मा,अवर अभियंता जटाशंकर पटेल,फोरमैन देवेन्द्र बहादुर सिंह,आदि अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

संवादाता 

आनन्द कुमार सिह

टिप्पणियाँ