प्रजापति समाज अभी शिक्षा के क्षेत्र में काफी पीछे -पारसनाथ प्रजापति
संविधान का ज्ञान जिनको प्राप्त होगा निश्चित ही उस परिवार व समाज का विकास संभव है..
पारसनाथ प्रजापति
सिंगरौली। सर्किट हाउस माजन मोड़ में प्रजापति समाज का बैठक संपन्न हुआ समाज के प्रबुद्ध जनों के गरिमामय उपस्थिति में बैठक किया गया प्रजापति समाज अभी शिक्षा के क्षेत्र में काफी पीछे है।
इस पर भी गहन विचार किया गया शिक्षा का स्तर बढ़ावा देने का काम अपना समाज सामाजिक साक्षरता के माध्यम से करेगा साथ ही सामाजिक आर्थिक राजनीतिक अन्य विषयों पर चर्चा किया गया प्रजापति समाज द्वारा यह निर्णय लिया गया कि हम किसी समाज व अन्य जातियों के प्रति घृणा नहीं करेंगे।
हम आगे जरूर बढ़ेंगे पर किसी को गिरा कर नहीं, जो गिरा है उसको भी सहारा देंगे फिर आगे बढ़ेंगे जो दूसरे का भला करता है उसका भला जरूर होता है बैठक में यह भी निर्णय लिया गया संविधान की जानकारी अध्यनरत छात्र-छात्राओं को होना आवश्यक है।
उक्त अवसर पर एनपी प्रजापति, पारसनाथ प्रजापति (जनपद सदस्य), ओम प्रकाश कुम्हार, बृजेश प्रजापति, सत्येंद्र प्रजापति, सियाराम प्रजापति, लालेराम प्रजापति, अनीता प्रजापति, सलिता प्रजापति, जागमती प्रजापति, विनोद प्रजापति राजेंद्र प्रजापति, मान प्रसाद प्रजापति, नारेंद्र कुमार प्रजापति, पुष्पराज प्रजापति, रामचंद्र प्रजापति, दिनेश प्रजापति, गंगेश प्रजापति, बंसी लाल प्रजापति, राकेश कुमार प्रजापति आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें