अमर शहीद जोधा सिंह अटया की 200 वी जयंती पर ज्योति बाबा ने धूम्रपान मुक्त भारत का एक बड़ा संकल्प..



प्रकाश शुक्ल

फतेहपुर। स्वतंत्रता के पर्व अमृत पर्व पर अमर क्रांतिकारी जोधा सिंह अटाया से युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए कि कैसे देश प्रेम जुनून के बलबूते सबसे ताकतवर होटल सरकार के खिलाफ अस्थिर युद्ध चलाकर अधिकारों को अपनी पकड़ से हिलाने का काम किया..
आज के युवाओं के लिए के लिए प्रेरणास्रोत हैं क्योंकि देश में जरा सी कमी या इच्छा पूरी तरह से ना होने के कारण युवा हिंसा, आत्महत्या व नशे की राह चुन रहा है वही क्रांतिकारी जोधा सिंह ने देश प्रेम की भावना से भरकर हमें आजादी की हवा में सांस लेने के लिए अपना सर्वस्व निछावर कर दिया दिया, ऊपर बात देवमी विकासखंड के ग्राम रसूलपुर पधारा में शहीद जोधा सिंह अताया की जन्मस्थली पर उनकी 200 वी जयंती के शुभ अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं दीपोत्सव के अवसर पर मुख्य अतिथि में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति मुक्त अभियान के प्रमुख, धूम्रपान मुक्त समाज आंदोलन के प्रमुख राष्ट्रीय ब्रांड अंबेसडर ज्योति बाबा ने कहा..
इस अवसर पर क्रांतिकारी जोधा सिंह अटया के वंशज चंद्रपाल सिंह बिल्कुल दद्दू बाबा ने नेतृत्व में तिरंगा प्रभात फेरी गगनभेदी नारों के बीच निकाली जिसमें चारों ओर के कई लोगों ने भी बढ़-चढ़कर के अपनी आवाज बुलंद की। 
शाम को शहीद जोधा सिंह अटाया की थीम पर विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया और इस मौके पर सभी ने समवेत स्वरों में जोधा सिंह अयाया की मूर्ति स्थापना का संकल्प लिया।

टिप्पणियाँ