अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का माड़ा में मनाया गया 148 वां स्थापना दिवस
भाजपा से हो रहा लोगों का मोहभंग -सीपी शुक्ला
पारसनाथ प्रजापति
सिंगरौली। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का 148 वां स्थापना दिवस ध्वजारोहण कर कांग्रेस कार्यालय में मनाया गया जहां पर कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी स्थानीय लोग मौजूद रहे सभी को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता सीपी शुक्ला ने बताया कि हमें गर्व है कि हम ऐसे संगठन का हिस्सा है, जिसने हर परिस्थिति में सत्य, अहिंसा और संघर्ष का रास्ता चुना और हर कदम हमेशा लोकहित में उठाया और जिसका देश के निर्माण में अहम योगदान है।
कांग्रेस पार्टी ने देश की आजादी की लड़ाई लड़ी और देश को आजाद कराया आज के दौर में भाजपा सिर्फ हिंदू मुस्लिम का षड्यंत्र कर देश पर काबीज है इससे लोगों को निकालने की जरूरत है और फिर से देश में कांग्रेस की विचारधारा को स्थापित करने की जरूरत है। कांग्रेस के कारण ही हमारा देश आज इतना मजबूत एवं ताकतवर है।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप सीपी शुक्ला प्रदेश प्रवक्ता, रामानुग्रह विश्वकर्मा पूर्व सरपंच, उपेंद्र शुक्ला महामंत्री, श्रवण विश्वकर्मा महासचिव, सीताराम मिश्रा महामंत्री, अरविंद कुमार शाह महासचिव, रामसजीवन बैस, रामरसीले नाई,वीरेंद्र जायसवाल सरपंच, दयानिधि दुबे सेवादल,रामबहोर विश्वकर्मा प्रशिक्षक, संपूर्ण दास जायसवाल, महेंद्र केवट, सुदामा केवट मोहर बली साकेत, जय प्रसाद साकेत, मायाराम यादव मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें