प्रत्येक गाँव में उद्योग स्थापित हों -ज़िलाधिकारी

जिला स्तरीय उद्योग बन्धु समिति की महत्वपूर्ण बैठक..

  • लिंक मित्र पोर्टल पर जालसाजी और ड्रग विभाग, उ0प्र0 पॉवर कार्पोरेशन, एजेंसी फर्म संस्था, आवास, कृषि विभाग, ग्रेड वाटर, विद्युत जाल, यूपीसीडा, नगर विकास विभाग तथा फिल्म बन्धु आदि के बियॉन्डटाइम प्रकरणों के संबंध में स्पष्टीकरण जारी किए गए..
  • गलत मित्र पोर्टल के सभी प्रकरणों को एक समय पर जारी करें निस्तारित, प्रकरण से पूर्व और समय होने पर जिम्मेदारी तय करेंगे..
  • औद्योगीकरण को गति देने और औद्योगिक भूख की समस्या के निस्तारण हेतु निजी औद्योगिक पार्क विकसित करने के लिए प्रेरित किया गया..
  • जिलाधिकारी उद्यम से एक संगठन/कोआपरेटिव/कम्पनी के रूप में कम से कम 1000 एकड़ भूमि में निजी औद्योगिक पार्क विकसित करने की, की गई पहल..
  • प्रत्येक गाँव में उद्योग स्थापित हो तथा उद्योग संबंधित सभी आधारभूत संरचना उपलब्ध हों..

जिला स्तरीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक दिनांक 20.12.2022 को जिलाधिकारी श्री सूर्य पाल गंगवार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में निवेश मित्र पोर्टल पर उद्यम द्वारा ऑन लाइन फ़ोल्ड पोजियां/अनपत्तियां/ अनुमतियों के लम्बित आवेदनों के कब्जे/ अनापत्तियां/फीडबैंक/शिकायतों का समयबद्ध तथा गुणवत्ता कड़ाई से निस्तारण के संबंध में चर्चा की गई। अध्यक्ष/ज़िलाधिकारी द्वारा यह भी निर्देशित किया गया है कि सभी गैर-संबंधीय अधिकारी निवेश मित्र पोर्टल पर समय सीमा के भीतर निस्तारित करें और प्रकरण यदि और समय होते हैं तो संबद्धता की जिम्मेदारी तय करने की सोच। 

जिलाधिकारी द्वारा जनपद के औद्योगीकरण को गति देने की स्थिति और औद्योगिक भूख की समस्या के निस्तारण हेतु निजी औद्योगिक पार्क विकसित होने लगे हैं, जो उद्यमशीलता को प्रेरित करते हैं तथा उद्यमों को निजी औद्योगिक पार्क से होने वाले लाभ के विषय में हड चर्चा की ओर से जुड़े हुए हैं आर्थिक तंत्र को भी विस्तृत रूप से देखा गया है। 
उपायुक्त उद्योग द्वारा नई एमएसएमई नीति और औद्योगिक नीति 2022 में उद्योगों को लाभ के बारे में जानकारी दी जा रही है। जिसके क्रम में जिलाधिकारी द्वारा उद्यम से एक संगठन/को आपरेटिव/कम्पनी के रूप में कम से कम 1000 एकड़ भूमि में निजी औद्योगिक पार्क विकसित करने की चिपकी की गई।  

बैठक में ज़िलााधिकारी द्वारा जनपद लखनऊ के प्रत्येक गाँव में उद्योग की स्थापना हो गई और उद्योग संबद्ध सभी आधारभूत संरचना हो जाने के लिए इसके लिए सभी औद्योगिक संगठनों को एकता करने का प्रयास करने पर बल दिया गया। उद्यमी/अधिकारिकी से चर्चा की शुरुआत। इस क्रम में निजी औद्योगिक पार्क विकास के संबंध में सभी औद्योगिक संगठन/उद्यमी/ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में टैलेंट करने वाले इनवेस्टर और अधिकारियों की एक संयुक्त बैठक जनवरी के पहले सप्ताह में हुई। 


इस बैठक में जनपद के जुड़ाव, व्यवसायिक उपक्रमों की दृष्टिगत व्यापक रूप से प्रतिभाओं का आह्वान किया गया। जनपद के उद्यम द्वारा निवेश सहयोगी पोर्टल पर निवेश के लिए आवेदन करने को बढ़ावा दिया गया जिससे ग्लोबल इनवेस्टर समिट में जनपद नोएडा का निवेश उच्च स्तर का हो गया।

साइट के बाद ज़िलाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित सभी उधोगपतियों के साथ उनके समस्यों के नाम लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए:- 

  1. बैठक में इंडस्ट्रियल क्षेत्र गोयला में एल0टी0 लाइन मौजूदा जारी मामले में विद्युत विभाग द्वारा दिए गए स्टीमेट का पुन: मूल्यांकन करते हुए अंतिम स्टीमेट समिति को दिए गए निर्देश दिए गए।  
  2. औद्योगिक क्षेत्र नादरगंज में राष्ट्रीय इंजीनियरिंग कार्य से अमौसी जाने वाली सड़क के निर्माण के लिए अनुरोध किया गया है जिसके क्रम में नगर निगम द्वारा निरीक्षण किया गया है कि प्रश्नगत कार्य रू0 10.00 लाख से अधिक का है, इसलिए मा0 भगवान/कार्यकारी के अनुमोदन परावर्त कार्य विज्ञापन होगा।
  3. इंडस्ट्रियल आस्थान तालकटोरा के पास और जाम की स्थिति के दृष्टिगत निर्देशित किया गया कि नगर निगम विभाग और पुलिस विभाग दिनांक 21.12.2022 को बालाजी मंदिर से जगजीवन राम पुल चढ़ते हुए ओवर तक विदेश हटाओ अभियान चलाया। इंडस्ट्रियल एरिया चिनहट, सरोजनीनगर और अमौसी में हटाए गए रिकॉर्ड को लेकर पुलिस विभाग के प्रतिनिधि समिति की जांच की जा रही है कि पहलुओं की समस्या अभी भी बनी हुई है। अध्यक्ष/जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित कि नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, यूपीसीडा पुलिस विभाग से समन्वय कर शिडयूर रहने की स्थिति के अनुसार संबंधित क्षेत्र को हटाए जाने की कार्यवाही करें। साथ ही निर्देश दिया कि संयुक्त टीम बना कर सबसे पहले तालकटोरा औधोगिक क्षेत्र में अभियान चलाए गए अवैध हटवाना सुनिश्चित किया जाए। 
  4. सरोजनीनगर औद्योगिक क्षेत्र में पुलिस चौकी को कार्रवाई करने के संबंध में अध्यक्ष/जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है कि यूपीसीडा विभाग पुलिस चौकी की सफाई और डेड डेड 21.12.2022 तक पुलिस विभाग को जागरूक करते हुए और चौकसी कार्रवाई करने में सजग रहें व्यवस्था उपलब्ध करायें। 
  5. राजकीय औद्योगिक आस्थान तालकटोरा की सड़क, नालियों के उच्चीकरण के लिए 999.20 लाख की स्वीकृति के सापेक्ष 200.00 लाख की स्वीकृति पहले की स्वीकृति भारत सरकार द्वारा ली गई है। आईसीआईसी (कार्य करने योग्य संस्था) द्वारा टीटेंडर की प्रक्रिया की पहल की जा रही है। 
  6. अध्यक्ष/जिलाधिकारी द्वारा बैठक में यह भी निर्देश दिया गया कि जिला उद्योग समिति की बैठक में जनपद स्तरीय अधिकारी ही प्रतिभावान हों, किसी कारणवश बैठक में उपस्थित न होने की स्थिति में पूर्व अध्यक्ष/जिलाधिकारी से ही प्राप्त करने के उपरान्त किसी प्रतिस्थानी को मीटिंग में प्रतिभाओं को भेजा गया। अन्यथा बिना सूचना के बैठक में आसपास होने वाली घटनाओं की कार्यवाही की जाएगी। 

अन्य प्रकरणों के संबंध में संबद्धता से संबंधित, जो भी प्रकरण संबद्ध होने के पात्र हैं, संबंधित अधिकारियों द्वारा पूर्व के यथाशीघ्र निस्तारण जांच किए जाएंगे। 

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, डी0सी0 डी0आई0सी0, आईआईए के अध्यक्ष, नगर निगम, एलडीए, लोक निर्माण विभाग तथा अन्य करार के प्रतिनिधि तथा अमौसी जुड़ाव एवं व्यवसायी उपस्थिति रहे।

टिप्पणियाँ