आन्दोलन शुरू करने के लिए सभी संगठन बाध्य होगी

राजेन्द्र प्रसाद मौर्य

आज़मगढ़ में 4 महीने पहले ग्राम पारा के निवासी इंद्रपाल मौर्य जी और उनकी पत्नी को 14 जून 2022 को अपहरण करके 16 जून को हत्या कर दी गई थी जिस पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर आश्वासन दिया था की जल्द से जल्द आपराधियो की गिरफ्तारी होगी और उन्होंने परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने के लिए कहा था लेकिन 4 महीने हो गए हैं न आपराधियो की गिरफ्तारी हुई और न ही पीड़ित परिवार को कोई आर्थिक सहायता मिली। और नामजद आपराधियो को गिरफ्तार करने में शासन और प्रशासन दोनो ही नाकाम रही हैं

आखिर क्यों कृपा बरसा रहे हैं आपराधियो पर जनपद आज़मगढ़ के डीएम और एसपी।।

अगर शासन और प्रशासन एक सप्ताह के अंदर नामजद आपराधियो को पकड़ कर जेल में नही भेजती हैं और पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता नहीं मिलती हैं तो 07/11/2022 को  प्रगतिशील विश्व मौर्य परिषद संगठन, भीम आर्मी, भीम आर्मी छात्र संघ संगठन, आजाद समाज पार्टी, जन अधिकार पार्टी, अशोक सेवा संस्थान, बहुजन युवा वाहिनी, प्रयास सामाजिक संगठन, भारतीय सभ्यता पार्टी, देवारा विकास सेवा समिति, विश्व वंचित संगठन, आदि संगठन मिल कर। विशाल धरना प्रदर्शन या बहुत बड़ा आन्दोलन शुरू करने के लिए सभी संगठन बाध्य होगी।

 जिसकी जिम्मेदार उत्तर प्रदेश की सरकार योगी आदित्यनाथ,और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, जनपद आज़मगढ़ के डीएम और एसपी होंगे।


         

टिप्पणियाँ