प्रयांशी नवीन को अनागत चंद्रिका व मयंक किशोर शुक्ल मयंक को मिला अनागत मार्तण्ड सम्मान

अनागत साहित्य संस्थान लखनऊ द्वारा आयोजित मासिक काव्य गोष्ठी व सम्मान समारोह का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन व कवि जितेन्द्र मिश्र भास्वर की वाणी वन्दना से हुआ।

समारोह की अध्यक्षता रमा शंकर सिंह ने की व संचालन पण्डित बेअदब लखनवी ने किया। वरिष्ठ साहित्यकार मयंक किशोर शुक्ल मयंक मुख्य अतिथि, राजीव वर्मा वत्सल विशिष्ट अतिथि व पी सी श्रीवास्तव अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

पण्डित बेअदब लखनवी के संयोजन में आयोजित सम्मान समारोह व कवि सम्मेलन में कवयित्री प्रियांशी नवीन को अनागत चंद्रिका सम्मान व वरिष्ठ कवि मयंक किशोर शुक्ल मयंक को अनागत मार्तण्ड सम्मान  से अंगिका व प्रतीक चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कवि सम्मेलन में कवयित्री प्रियांशी नवीन, पण्डित विजय लक्ष्मी मिश्रा, नमिता सिंह नमी, कवि मयंक किशोर शुक्ल मयंक, जितेन्द्र मिश्र भास्कर, पण्डित बेअदब लखनवी, राजीव वर्मा वत्सल, डाॅ अजय प्रसून, पी सी श्रीवास्तव, रमा शंकर सिंह आदि ने प्रतिभाग किया।

टिप्पणियाँ