काम से जा रहा युवक गढ़े में गिरा
लखनऊ. नगर निगम जोन 6 की लापरवाही आई सामने. बालागंज के बरी रोड़ तोप खाने में बीच रोड़ पर हुआ गढ़ा।
काम से जा रहा युवक गिरा गढ़े में स्थानीय लोगो ने युवक को निकाला. युवक के आई चोट, आने जाने वालों का बढ़ रहा खतरा. नगर निगम ज़ोन 6 के अधिकारी के कान में जूं तक नही रेंगती। रोड़ लगभग 10 फिट हुआ गढ़ा, अंदर से हुई खोखली, किसी समय हो सकती है कोई बड़ी दुर्घटना.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें