अटल चौक होगा अब अटलमय:-महापौर

महापौर संयुक्ता भाटिया ने किया सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास




 प्रितपाल सिंह लखनऊ हजरतगंज स्थित अटल चौक को अटलमय करने हेतु सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास आज महापौर संयुक्ता भाटिया ने किया।

ज्ञात हो कि महापौर संयुक्ता भाटिया ने अटल जी की जयंती पर लखनऊ के सबसे बड़े चौराहे (हजरतगंज चौराहे) का नाम पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी के नाम पर करते हुए *अटल चौक* रखा था। जिसको *अटलमय* करने हेतु महापौर ने निर्देश दिए थे। जिसका शिलान्यास महापौर संयुक्ता भाटिया ने आज स्वयं किया।

चौराहे पर दिखेगा अटल जी का आदमकद चित्र, बनेगा स्मार्ट चौराहा

अटल चौक में ट्रैफिक बूथ के ऊपर क्रिस्टल ग्लोब में अटल जी का आदमकद अक्स प्रतिबिंबित होगा, उनके अनमोल वचनों एवं विचार के साथ ही ऊपर लगी वीएमएस स्क्रीन में टेम्परेचर, एयर क्वालिटी इंडेक्स, ह्यूमिडिटी, समय आदि दिखाई देंगा। इसके साथ ही ऊपर लगे कैमरों एवं स्क्रीन द्वारा सभी ओर से ट्रैफिक का रियल ट्रैफिक मूवमेंट दिखाई देगा।

महापौर संयुक्ता भाटिया ने बताया कि श्रद्धेय अटल चौक को श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी जी के नाम पर किया गया था, चूंकि अटल ने लखनऊ को विश्वपटल पर स्थापित किया था इसलिए लखनऊ का सबसे बड़ा एवं प्रतिष्टित चौराहा उनके नाम पर किया गया है एवं उसे अटल जी के कद के अनुरूप विकसित किया जा रहा है। 

इस मौके पर महापौर संयुक्ता भाटिया के साथ मण्डल अध्यक्ष जितेंद्र राजपूत, अधिशासी अभियंता डीडी गुप्ता, अवर अभियंता किशोरी लाल, अवर अभियंता रजनीश सहित अन्य जन मौजूद रहे


टिप्पणियाँ