उन्नाव पहुँचे ब्रजेश पाठक बोले सभी उपचुनाव में भाजपा का कमल खिलेगा



श्रीमद्भागवत कथा की शुरुआत कराने पहुँचे, डिप्टी सीएम,विधानसभा अध्यक्ष


मोहित  द्विवेदी

ख़बर उन्नाव के रामलीला मैदान से है जहा आज से श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हो गया है शुभारंभ पहले उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम और विधानसभा अध्यक्ष भी इस कार्यक्रम में पहुंचे। जहां विधि-विधान से पूजन अर्चन के बाद कथा भागवत की शुरुआत की गई है इस दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि रामपुर समेत मैनपुरी में भाजपा की बंपर जीत होगी।

उन्नाव सदर विधायक पंकज गुप्ता के सानिध्य में अचलगंज तिराहा स्थित रामलीला मैदान में आज से श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ हो गई है जिसमें देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज के मुखारबिंदु से यह कथा 19 नवंबर तक चलेगी। सुबह सदर विधायक के आवास से कलश यात्रा का शुभारंभ किया गया जिसमें सुंदर-सुंदर झांकियों के साथ यह यात्रा बस स्टैंड से होते हुए बड़ा चौराहा छोटा चौराहा से भागवत कथा मंचन तक पहुंची। कथा शुरू होने से पहले विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक भी शामिल होने पहुंचे। इधर सफीपुर विधायक भंवरलाल दिवाकर भगवान नगर विधायक आशुतोष शुक्ला समेत भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता भी पहुँच गए। बृजेश पाठक ने कहा कि उन्नाव में श्री देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज की कथा का शुभारंभ हो रहा है उन्नाव वासियों के दुख कष्ट दूर हो। सभी के घर सुख समृद्धि आए। मीडिया से बातचीत में बढ़ते डेंगू के केस को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा अफसरों के साथ लगातार बैठक की जा रही है फीडबैक लिया जा रहा है किसी भी तरह की किसी भी मरीज को कोई समस्या न हो इसके लिए सीएमओ को सख्त निर्देश दिए गए हैं। मैनपुरी, रामपुर में उपचुनाव को लेकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी कमल चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ रही है हमारे कार्यकर्त्ता घर घर जा रहे हैं तैयारी कर रहे हैं जल्दी ही प्रत्याशी घोषित करेंगे। जैसे ही शीर्ष नेतृत्व हरी झंडी देगा। भारतीय जनता पार्टी मैनपुरी, रामपुर, खटौती में भी प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करेगी। उत्तर प्रदेश में बढ़ते क्राइम को लेकर उन्होंने कहा क्राइम एक चुनौती है लेकिन इसे खत्म करेंगे।

टिप्पणियाँ