5 हजार की साड़ी में महिला ने लगाई आग


मेरठ। करवा चौथ को खरीदी साड़ी निकली खराब, दुकानदार द्वारा साड़ी वापस ना लिए जाने पर गुस्साई महिला ने हंगामा करतें हुए बीच सड़क पर साड़ी में लगाई आग। 

पुलिस के आने के बाद महिला को समझा बुझा कर हंगामा खत्म कराते हुए विक्रेता से पैसे लौटवाए। सदर के बेगम ब्रिज स्थित उत्सव रास शोरूम से ली गई थी साड़ी।

टिप्पणियाँ