बाल मेले में हस्तशिल्प कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन
लखनऊ। दुर्गागंज काकोरी स्थित यूनीक कान्वेंट हाई स्कूल में बाल मेले का आयोजन किया गया जिसमें हस्तशिल्प कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का भी आयोजन हुआ।
मेले में बच्चों ने अपने अपने खाने-पीने तथा मनोरंजन के लिए कई स्टाल लगाए थे। जो बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र थे। इसके अलावा कक्षा एक से 10 तक के छात्रों ने हस्तशिल्प कला एवं विज्ञान के क्षेत्र में देश की उपलब्धियों के लिए अलग-अलग उपकरणों के रूप में चित्रों के जरिए प्रदर्शन किया था जो अभिभावकों एवं अतिथियों के लिए आकर्षण का केंद्र थे।
हस्तशिल्प कला तथा विज्ञान प्रदर्शनी की सभी ने सराहना की। इस अवसर पर बच्चों ने कई नृत्य एवं कविताएं प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन उन्नति यादव, आरुषि तथा देव एवं अनिकेत कनौजिया ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतुल शाक्य तथा विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर अजय मिश्रा, रावेंद्र पटेल, रश्मि मिश्रा, मनीष मौर्य, विपिन मौर्य एवं पूर्व प्रधान अनुज मौर्य प्रधानाचार्य अर्चना पटवर्धन सहित कई गणमान्य नागरिक एवं अध्यापक अध्यापिकाएं तथा अभिभावक उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें