अयोध्या हनुमानगढ़ी के सामने चला जिला प्रशासन का बुलडोजर

अयोध्या की प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर के सामने गरजा जिला प्रशासन का बुलडोजर..

रवि मौर्य

अयोध्या। हनुमानगढ़ी के सामने स्थित गोलाई मार्केट को किया गया ध्वस्त। रामलला को जाने वाले भक्ति मार्ग की व्यस्तता को देखते हुए जिला प्रशासन ने मार्ग का चौड़ीकरण अभियान की जद में आ रही थी हनुमानगढ़ी की प्राचीन गोलाई मार्केट। 

गोलाई मार्केट के 26 दुकानदारों में से 19 को दिया गया कोशलेस कुंज टेढ़ी बाजार मार्केट में दुकान के आवंटन का पत्र।

31अक्टूबर को जिला प्रशासन ने भक्ति मार्ग में आने वाली दुकानों को किया था ध्वस्त। हनुमानगढ़ी के सामने स्थित गोलाई मार्केट के दुकानदारों ने पंचकोशी परिक्रमा तक का मांगा था समय। गोलाई मार्केट के दुकानदारों ने स्वतः खाली की दुकान। एडीएम प्रशासन अमित सिंह ने की करवाई ध्वस्तीकरण की कार्रवाई।

टिप्पणियाँ