नगर निगम केंद्रीय कार्यशाला मैं कर्मचारी विदाई समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया
कर्मचारी नेताओं ने फूल माला वा बाबू ने अंग वस्त्र पहनाकर किया कर्मचारियों को सम्मानित
लखनऊ. नगर निगम के केंद्रीय कार्यशाला आर आर से सेवा निर्वात कर्मचारी राजेश कुमार वा श्याम बहादुर थापा का विदाई सम्मान समारोह धूमधाम से मनाया गया. जिसमें मुख्य अभियंता संजय कटियार द्वारा कर्मचारी को अश्वत किया गया है की कभी भी कर्मचारी जो सेवा निर्वरत हुए उनके प्रति भविष्य में कोई समस्या हों व्यक्तिगत हो या विभागीय समस्या का समाधान करने का आश्वस्त किया.
इस पर नगर निगम आर आर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार तिवारी ने कहा जब भी ज़रूरत होगी संगठन उनके साथ खड़ा रहेगा. इस अवसर पर राकेश तिवारी अनिल दुबे इम्तियाज़ अहमद तेज बहादुर अशोक प्रसाद आतिफ़ खान मनु वर्मा कपिल शर्मा अरविंद कुमार असलम अरविंद बाबू मोहित सिंह उर्फ नारायण नंदकिशोर अनूप निषाद दीपक राजपूत रोहित जयकुमार आदि कर्मचारी उपस्थित रहे.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें