पुलिस अधीक्षक की हो रही सराहना

दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अपने स्कोर्ट  गाड़ी से अस्पताल भिजबाने बाले पुलिस अधीक्षक की हो रही सराहना

मुरारी श्रीवास्तव

पूरनपुर (पीलीभीत ) सम्पूर्ण  समाधान थाना दिवस में फरियादियों की फरियाद सुनने पूरनपुर आ रहे  थे कि  पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार को रास्ते में गजरौला से पूरनपुर के बीच हाइवे पर दुर्घटना में गम्भीर रुप से  घायल  एक व्यक्ति मिला जिसका नाम व पता रिंकल पुत्र रघुनंदन निवासी ग्राम टीलिया जनपद लखीमपुर खीरी था। 

सड़क पर पड़ा दिखाई दिया तो पुलिस अधीक्षक ने तत्काल अपनी गाड़ी को रूकवाकर  उस घायल व्यक्ति का हालचाल पूछा  और तत्काल अपने स्कोर्ट की गाड़ी में उक्त व्यक्ति को बैठाकर सीएचसी पूरनपुर में लाकर उपचार के लिए भर्ती कराया जहाँ उसकी गम्भीर हालत को देखकर उसे जिला चिकित्सालय पीलीभीत को रेफर कर दिया गया। 

पुलिस अधीक्षक के साथ स्कोर्ट की गाड़ी में  हे0का0 नेमपाल सिंह, का0 प्रेमपाल सिंह, का0 अजय चौधरी, का0 अवनीश कुमार, का0 रोहित सिंह मौजूद थे। पुलिस की इस दरियादिली की पूरे छेत्र में सराहना की जा रही है।

टिप्पणियाँ