हास्य रस से सराबोर चुटीली कविताओं से श्रोताओं को खूब हंसाया

लखनऊ। आज केंद्रीय विद्यालय , अलीगंज लखनऊ में चल रही हुनर ऑफ इंडिया प्रदर्शनी में लखनऊ की लक्ष्य संस्था द्वारा *पुरुष अबला, नारी है सबला* विषय पर एक हास्य कवि सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता सुप्रसिद्ध हास्य कवि श्याम मिश्रा ने की। मुख्य अतिथि सुभाष गुरुदेव ‌ने, विशिष्ट अतिथि तेज नारायण श्रीवास्तव राही रहे।  

कवि सम्मेलन का सफल संचालन डॉ. गोबर गणेश व वाणी वंदना कुलदीप शुक्ला द्वारा की गई।

कवि सम्मेलन में कवियों ने अपनी हास्य रस से सराबोर चुटीली कविताओं से श्रोताओं को खूब हंसाया।  

जिन कवियों ने कवि सम्मेलन को ऊंचाई प्रदान की उनमें प्रमुख नाम मनमोहन बाराकोटी "तमाचा लखनवी", देवेश द्विवेदी, पण्डित बेअदब लखनवी, अरविंद रस्तोगी, राजीव पंत, पण्डित विजय लक्ष्मी मिश्रा, गोबर गणेश, श्याम जी मिश्र, सुभाष गुरु देव, डॉ. योगेश गुप्त, तेज नारायण श्रीवास्तव राही आदि रहे।

टिप्पणियाँ