राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस पर विशेष
बढ़ती हुई आधुनिकता और भागम भाग भरी ज़िन्दगी एवं दूषित वातावरण मे शुद्ध सांस लेना अब सपने जैसा है, खान पान मे पौस्टिक चीजें मिल पाना मुश्किल है, शुद्ध खान पान रह ही नही गया!
प्रोडक्शन के लिए खेती बाड़ी मे खादो की भरमार यूरिया डीएपी एवं सब्जियों मे उत्पादन क्षमता की बढ़ोत्तरी के लिए जहरीली दवाइयों का बढ़ता हुआ क्रेज, यक़ीनन हमारे शरीर का कोई भी अंग कभी भी टाटा बाय बाय बोल सकता है!
जरुरी ही नही मज़बूरी है आर्गेनिक खाद्य पदार्थ एवं सब्जियाँ हाई प्रोफाइल देखते है 2-3 गुने दामों मे खरीदते है लेकिन क्या आम जनता खरीद पायेगी -शायद की सोचना ही बड़ी बाँट है!..
जंग फ़ूड्स का बढ़ता क्रेज ही ब्लड प्रेसर, हार्ट अटैक, शुगर, पाईल्स, डेंगू, कैंसर, थाईराइड जैसी गंभीर बीमारीओ का शिकार होना लाजमी है!
कोरोना वायरस जैसी भयंकर बीमारी मे रोग प्रति रोधक क्षमता का कम होना और अमूमन भी ऐसा होता है अकसर डॉ बोलते मिल जायेंगे युमिनिटी स्ट्रांग नही है!
यही होना है ऐसे मे विकल्प यही बचता है, एलोपैथ दवाईया शरीर मे काम करना बंद कर दिया है जहाँ 150mg की दवाईयों से काम चलता था अब 500-600 Mg की दवाईयों से काम नही चल पा रहा है ऐसी स्थिति मे बड़े से बड़े वैज्ञानिक भी और दुनियाँ आयुर्वेद की ओर अग्रसर है! कोई विकल्प नही है!
जिधऱ दुनियाँ की भीड़ इकट्ठा होने वाली है वह illness की ओर नही Wellness इंडस्ट्री की ओर भागने लगी है यानि आयुर्वेद की ओर फ़ूड् सप्लीमेंट की ओर समय अब आ गया है जिस तरह से नमकीन बिस्किट पुराने समय मे किचन का हिस्सा नही था क्रेज आया आज प्रत्येक परिवार मे नमकीन बिस्किट किचन का हिस्सा है ठीक वैसे ही अब आयुर्वेद एवं फ़ूड सपलीमेंट वैलनेस प्रोडक्ट नमकीन बिस्किट की जगह किचन का हिस्सा बनने की राह मे मे है महज 5% लोगो ने अभी जागरूक लोगो ने अपनाया है महज 3-5 सालों मे अनुमानित प्रतिशत 40% लोग वैलनेस प्रोडक्ट को अपने किचन का हिस्सा बनाएंगे!"
यह बड़ी बड़ी कंपनियों ने इसको भविष्य का सबसे तेजी से बढ़ने वाला बिज़नेस होने की ओर साफ़ साफ़ इशारा दिया है और कहाँ भी है!"
तो युवाओं को इस ओर अग्रसर होना चाहिए और बहुत से युवा इसको अपना कैरियर के रूप मे भी ले रखा है! आर्गेनिक खेती से भी बड़ी आशाये है हेल्थ डिपार्टमेंट को ऐसे मे चैलेन्ज है लेकिन बहुत से जागरूक किसानों ने आर्गेनिक खेती करने का संकल्प लिया है! भारत सरकार भी आयुष डिपार्टमेंट के माध्यम से इसको बढ़ावा दे रही है! आईये एक कदम कैंसर के लिए जागरूक बने एवं समाज मे जागरूकता को बढ़ाये!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें