विद्युत विभाग उच्च प्रबंधन पर प्रताड़ना का गंभीर आरोप
लखनऊ मिर्जापुर के विद्युत चीफ राजाबाबू कटियार की मौत का मामला गरमाया. कल मुख्य अभियंता राजाबाबू कटियार की हार्टअटैक से मौत.
राजाबाबू की पत्नी सुधा कटियार ने सीटी कोतवाली मिर्जापुर में दी तहरीर. UPPPCL चेयरमैन एम देवराज व PUVVNL प्रबंध निदेशक शंभू कुमार के खिलाफ सुसंगित धाराओं मुकदमा दर्ज करने की मांग.
विद्युत विभाग उच्च प्रबंधन पर प्रताड़ना का गंभीर आरोप. मुख्य अभियंता राजा बाबू की मौत पर विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति भी मैदान में.
वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में मुख्य अभियंता को प्रताड़ित करने से हृदयघात का आरोप. संघर्ष समिति ने दैनिक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बंद करने की अपील की.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कर्मचारियों को डराने और धमकाने का आरोप.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें