समर विहार में प्रकाश उत्सव की धूम
पाल सिंह
लखनऊ। गतवर्षों की भाँति इस वर्ष भी समर सागर गुरुपर्व समिति की ओर से श्रीगुरु नानक देव जी का 553वां 'प्रकाश उत्सव' समर विहार कॉलोनी की सेंट्रल पार्क में बड़ा धूमधाम मनाया गया।
इसी श्रृंखला में दिनांक 25 और 26 नवंबर को प्रातः 6 बजे से प्रभातफेरी निकाली गई और 27 नवंबर को प्रातः 8 बजे नगर कीर्तन श्रीगुरुग्रंथ साहिब की क्षत्रछाया मे पांच प्यारो की अग्वाई मे स्कूल के बच्चों के बैंड के साथ पूरी मे सनी लुकी इनमें से अधिकांश कॉलोनी के निवासियों का हिस्सा लिया।
सेंट्रल पार्क में ही समाप्त हुआ सहज पाठ साहब के साथ अनवरत शबद कीर्तन का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम का संचालन समर सागर वेलफेयर असोसिएशन के अध्यक्ष कृपाल सिंह एबट ने किया।
कार्यक्रम की समाप्ति पर गुरु से संपर्क किया गया। लोनर प्रसाद, लखनऊ के महापौर संयुक्त भाटिया और लखनऊ के अन्य गणमान्य नागरिकों के अतिरिक्त हजार लोगों ने ग्रहण किया। इन सभी कार्यक्रमों में तीन दिवसीय क्षेत्र के सदस्य छवि मिश्रा ने अपनी सक्रियता दी। इस अवसर पर महापौर संयुक्ता भाटिया और सदस्य छवि मिश्रा को सिरोपा से सम्मानित किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें