अयोध्या से पटना टूर प्रशिक्षण लेकर आया किसानों का दल
अयोध्या। प्रगतिशील किसानों का दल दिनांक 30/11/ 2022 को पटना से वापस आया जो विगत 25/11/2022 से पांच दिवसीय लगभग 35 किसानों का प्रशिक्षण कार्यक्रम पटना कृषि विश्वविद्यालय बिहार के तत्वाधान में आयोजित रहा, जिसमें अयोध्या से कृषि विभाग, उद्यान विभाग, और पशुपालन विभाग से संबंधित किसानों की सहभागिता रही,जिसमें तीनों विभागों के अधिकारी भी सक्रियता से उपस्थित रहे।
अयोध्या से सम्मिलित प्रगतिशील किसान केशवराम मौर्य ने बताया कि आलू एवं पशु तथा कृषि से संबंधित विस्तृत जानकारी मिली, जिसमें आधुनिक ढंग से खेती अगर किया जाए तो विकास की अपार संभावनाएं रहती है, जिसे हम किसान बखूबी कर सकते हैं और उससे लाभान्वित हो सकते हैं।
अपने सुझाव में बताते हुए अयोध्या उद्यान विभाग की तरफ से कृषि वैज्ञानिक केशवराम मौर्य ने कहा कि आज आवश्यकता है कि किसानों को संपूर्ण प्रशिक्षण दिया जाए जिससे किसान आधुनिक ढंग से नई तकनीकों को अपनाकर अपनी ऊपज बढ़ा सकें और राष्ट्र के नवनिर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें