गौशाला के नाम पर सिर्फ फाइलें इधर से उधर घूम रही
लखनऊ. नगर निगम जोन 2 मोती झील कॉलोनी ऐशबाग लखनऊ गौ माता के नाम से सिर्फ और सिर्फ अधिकारी गौशाला की देखरेख के चक्कर में उड़ा रहे हैं सरकारी पैसा और गौशाला में गाय नहीं मरीज जानवर पड़े हुए हैं और खुले में इस तरह घूम रही है.
गाय जिनका कोई नहीं है ना यह किसी ने पाल रखी हैं पर नगर निगम अपनी पीठ अपनी वाहवाही करने में लगा हुआ गौ सुरक्षा के नाम पर गौशाला के नाम पर सिर्फ और सिर्फ फाइलें इधर से उधर घूम रही है और गौ माता रोड पर कचरा गंदगी कूड़ा खा रही है.
नगर आयुक्त साहब से निवेदन है कि मोतीझील में गायों का आतंक है कृपया इस पर ध्यान दें कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है बीचो-बीच आबादी में इतनी ज्यादा गाय होना लोगों के लिए और बच्चों के लिए ठीक नहीं है गौ माता के नाम पर सिर्फ शासन और प्रशासन के आला अधिकारी लीपापोती करने में लगे रहते हैं पर सच्चाई आप लोग के सामने हैं.
ऐशबाग मोती झील कॉलोनी घनी आबादी के बीच में खुले में आवारा जानवर घूम रहे हैं जिनका कोई नहीं है देखने वाला किसी समय भी बड़ी घटना हो सकती है किसी के साथ भी जिम्मेदार कौन नगर निगम?
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें