उन्नाव में नहीं थम रहा डेंगू मलेरिया का कहर

मोहित द्विवेदी

उन्नाव:-उन्नाव में नहीं थम रहा डेंगू मलेरिया को कहर जिला अस्पताल में एक भी बेड नहीं खाली जिला में लगातार डेंगू के मरीज बढ़ रहे है आय दिन जिला अस्पताल में डेंगू के मरीजों की।संख्या बढ़ रही है जिला चिकत्सालय उमा शंकर दीक्षित में  डेंगू मलेरिया वार्ड में एक भी बेड खाली नहीं है आय दिन मरीजो की संख्या बढ़ने के कारण बेड की कमी पड़ रही है परन्तु डेंगू के मरीज कम नहीं हो पा रहे है

टिप्पणियाँ