तीन सौ स्ट्रीट लाइटों से जगमग होगी कि नगर की सड़कें
- नपयुक्त मनोज जायसवाल ने तीन सौ स्ट्रीट लाइट का शिलान्यास किया..
- बरौंधा तिराहे से बस शेम्फोर्ड स्कूल तक सड़क के दोनों ओर तीन सौ खंबे और स्ट्रीट लाइट लगेगी..
आनंद कुमार सिंह
मिर्जापुर। नपश्रेष्ठ मनोज जायसवाल मंगलवार की दोपहर नगर के बथुआ तिराहे पहुंचे। जहा उन्होंने भूमि पूजन कर तीन सौ स्ट्रीट लगाने वाली योजना की शिलान्यास किया। पंडित दीन दयाल उपाध्याय आदर्श पंचायत योजना के अंर्तगत बरौंधा से बस तक तीन सौ ख़म्बे और तीन सौ स्ट्रीट लाइट दें।
हर बीस मीटर पर एक चौबीस मीटर का खंबा होगा।बता दे नगर की सड़क को रोशन करने के लिए नपरादि ने एक और बड़ा कदम उठाया है। नगर के बरौंधा तिराहे से लेकर बस के शेमफोर्ड स्कूल तक सड़क के दोनों ओर लगभग सौ तीन खंबे और तीन सौ स्ट्रीट लाइट लगाने की योजना है।इस पोस्टर पर नपराई ने कहा कि जनता द्वारा इस सड़क पर काफी अँधेरा होने के कारण स्ट्रीट लाइट लगवाने की मांग की गई थी। आज पंडित बौद्ध मर्सी उपाध्याय आदर्श पंचायत योजना के तहत तीन सौ खम्बो और स्ट्रीट लाइट के लिए भूमि पूजन कर शिलान्यास किया गया है।
राष्ट्रीय उच्चाधिकारी होने के कारण प्राधिकरण की स्वीकृति के बाद बरौंदा तिराहे से बस के शेमफोर्ड स्कूल तक हर बीस मीटर पर ख़म्बे और लाइट लाइट।
यह कार्य लगभग पानतालीस दिनों में पूर्ण कर लिया जाएगा।जिससे राहगीरों की सुविधा और निहित रुपये से चल सकता है।इस स्थान पर बिंद्रा प्रसाद विश्वकर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा उत्तर कुमार मौर्या, सभासदपति शिव कुमार पटेल, सभासद वीरेन्द्र तिवारी, सभासद राजेश सोनकर, सभासद आश्वासन मौर्या, सभासदपति शिवनाथ बिन्द, बाबा कन्नौजिया , उमेश गुप्ता, महेश वर्मा, आनन्द सिंह, बाबूराम गुप्ता, प्रीतम केशरवानी, विनोद शंकर पाण्डेय, ज्ञानचन्द गुप्ता, रमेश यादव, शंकर बिन्द, विनय सिंह, शिवांशु कसेरा, सूरज निषाद, अजय अग्रहरि, द्वारका साहू, मनोज दमकल, अनूप दुबे ( झग्गा), रामकुमार विश्वकर्मा, नितिन विश्वकर्मा, रामाशंकर पासी, चक्रवीर सिंह, मानिक चन्द शर्मा, शिवकुमार प्रजापति, पिंटू गुप्ता, अंकित श्रीवास्तव, बालकिश शर्मा, अरविंद विश्वकर्मा, नन्हकू बिन्द, मनोज विश्वकर्मा, बलिराम शर्मा, मनोज केशरी, दिलीप केशरी, धर्मेंद्र गुप्ता, सर्वजीत शर्मा, मकसूद आलम, शिवलाल सोनकर,
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें