थाना इंचार्ज पर आरोप पूर्व प्रधान सहित ग्रामीणों ने दिया धरना प्रदर्शन



 जी पी मौर्य

छतोह नसीराबाद:- चतुरपुर ग्रामसभा के पूर्व प्रधान रामलखन पासी जी के ऊपर थाना- नसीराबाद पुलिस टीम द्वारा एकपक्षीय कार्यवाही किये जाने के विरोध में नसीराबाद क़स्बे में राजीव गांधी जी की प्रतिमा के सामने बहुजन एकता परिवार के संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी शक्ति शेखर स्वदेश की अगुवाई में धरना-प्रदर्शन किया गया


स्वदेश जी ने बताया  कि लड़ाई वर्तमान प्रधान कमल उपाध्यक्ष और पूर्व प्रधान के बीच 1 अक्टूबर की रात गांवो के मेले में लड़ाई हो गयी थी दोनो पक्ष को चोटें आई थी लेकिन ग्रामीणों का आरोप है की पुलिस ने दोनों पक्ष की सुनवाई न करके एक पक्षीय  कार्यवाही की है शक्ति शेखर स्वदेश ने बताया यदि उचित कार्यवाही न किया गया तो आगे की लड़ाई और तेजी से की जाएगी पूर्व प्रधान रामलखन पासी ने अपनी तहरीर में लिखा है कि वर्तमान प्रधान कमल प्रसाद उपाध्याय उनके बेटे विशाल उपाध्याय अनिल कुमार उर्फ मोनू शुक्ला पुत्र ओम प्रकाश शुक्ला और अरुण कुमार उर्फ राजू शुक्ला पुत्र नंद गोपाल शुक्ला निवासी ग्राम बासुपुर मजरे चतुरपुर थाना नसीराबाद ने लडाई की थी महिला और पुरुष सैकड़ों की संख्या में धरना प्रदर्शन में शामिल हुए खबर लिखते समय तक धरना प्रदर्शन जारी था  !

टिप्पणियाँ