उन्नाव आठ दिनों से लापता युवक का शव मिला

मोहित द्विवेदी

उन्नाव आठ दिनों से लापता युवक का शव मिला खेत में गांव के ही रहने वाले एक युवक ने मौत के घाट उतारा उन्नाव जिला के मनोज गौतम देवारा गांव का निवासी है मनोज गौतम गांव के ही एक फार्म पर काम करता था मनोज की माता शकुंतला ने बताया कि मेरा बेटा गांव के ही बबलू पंडित के फार्म पर काम करता था और आठ दिनों से मेरा लड़का गायब था कल शाम मुझे एक लड़के के द्वारा पता चला कि मेरा लड़का फार्म पर मृत अवस्था में पड़ा हुआ है अनान फानन में पहुंची तब देखा मेरा लड़का मृत अवस्था में है और फार्म पर कोई मौजूद नहीं था शकुंतला देवी का कहना है कि मेरे बेटे मनोज को फार्म के मालिक बबलू पंडित ने ही मारा है.

मृतक के भाई ने घटना कि सूचना थाना गंगा घाट में दे दी है आज सुबह मरहला चौकी इंचार्ज विनय यादव  ने पंचनामा करवा शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

टिप्पणियाँ