हमारा भारत देश - जल्दी ही बनेगा नशामुक्त भारत देश:-कौशल किशोर



अंग्रेजों से देश को आजाद कराने में देश के कई लाख स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को अपनी जान की क़ुर्बानी देनी पड़ी थी और हिंदुस्तान को अंग्रेज मुक्त बनाने में 90 साल लगे थे परन्तु नशे से भारत को आजाद कराने में, नशामुक्त भारत बनाने में 9 साल भी नही लगेंगे और किसी भी #नशामुक्त_सेनानी को अपनी जान की क़ुर्बानी भी नही देनी पड़ेगी। केवल नयी पीढ़ी के लोगों को नशा न करने का संकल्प कराइये और 'हिंदुस्तानियों नशा छोड़ों' नशामुक्त समाज आन्दोलन अभियान कौशल का में शामिल होकर प्रत्येक महीने केवल एक व्यक्ति को इस आन्दोलन से जोड़कर उसे भी नशा न करने का संकल्प कराइए, इतने में ही बहुत जल्द हमारा देश #नशामुक्त_भारत बन जायेगा।

अब तक 2 करोड़ से ज़्यादा लोग "नशामुक्त समाज आन्दोलन अभियान कौशल का" से जुड़कर अपनी जिंदगी में नशा न करने का संकल्प ले चुके हैं और लगभग 15 हज़ार ऐसे लोग नशा छोड़ चुके हैं जिनके घर के लोग इस आंदोलन से जुड़कर नशामुक्त का अभियान चला रहे हैं।

आगामी 14 नवम्बर को #बाल_दिवस के अवसर पर पूरे देश के सभी प्रदेशों में 5 करोड़ से ज़्यादा लोगो को नशा न करने का संकल्प कराने का बीड़ा #नशामुक्त_सेनानियों ने लिया है। आप सब लोग अपने अपने बच्चों को नशे से बचाने के लिए इस अभियान में जुड़िए और नशामुक्त भारत बनाइये!


टिप्पणियाँ