ठाकुरगंज पुलिस ने 7 वर्षीय बच्ची को परिवार से मिलाया



मनोज मौर्य

लखनऊ 6 घण्टे से लापता दिमाग से अविकसित 7 वर्षीय बच्ची को ठाकुरगंज पुलिस ने परिवार से मिलाया।लापता बच्ची बोलने व सुनने में थी असमर्थ।यासीनगंज स्थित अपनी नानी के घर से बच्ची खेलते वक्त हुई थी लापता।बच्ची के लापता होने से परिवार में मचा था हड़कंप।बच्ची के परिजनों ने थाना ठाकुरगंज पुलिस को दी बच्ची के लापता होने की सूचना।साथ ही जताई थी अनहोनी की आशंका।SHO ठाकुरगंज विजय कुमार यादव ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए बच्ची की तलाश में लगाई थी पुलिस टीम।6 घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद बच्ची को पुलिस टीम सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द।अपनी बच्ची को सकुशल पाकर बच्ची के परिजनों ने कमिश्नरेट पुलिस के कार्य की सराहना करते हुए दिया धन्यवाद।बच्ची को सकुशल ढूंढने में SSI अशोक सिंह,si संजीव चौधरी, महिला Si दीक्षा चौहान, महिला आरक्षी अनामिका ने निभाई अहम भूमिका।

टिप्पणियाँ