मीरजापुर राउण्ड टेबल 336 के द्वारा मीडिया कर्मियों के लिए हेल्थ चेकअप का आयोजन

आनंद कुमार सिंह
मीरजापुर। मीरजापुर राउण्ड टेबल 336 व ओझला स्थित रामकृष्ण सेवा आश्रम अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार मध्याह्न 12 बजे मीडिया कर्मियों के हेल्थ चेकअप का अयोजन किया गया।
इस अवसर पर डाक्टरों द्वारा मीडिया कर्मियों के ब्लड, बीपी और आंखों का चेकअप किया गया। साथ ही डाक्टर्स के द्वारा चेकअप के बाद समुचित इलाज का परामर्श दिया गया और उनको दवा व इलाज के बारे में जानकारी दी गयी।

इस अवसर पर मीरजापुर राउण्ड टेबल 336 के अध्यक्ष वैभव भूटानी, शुभम् अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, आदित्य खेतान , अस्पताल ट्रस्ट की ओर से अविनाश जायसवाल, डा. अभय, शशिकान्त अग्रवाल आदि उपस्थित थे। 
इस अवसर पर सभी आगंतुकों को अस्पताल ट्रस्ट के अध्यक्ष सी.पी. गुप्ता ने आभार व्यक्त किया।

टिप्पणियाँ