हिंदी के समग्र समुन्नयन को लेकर एक मंथन शिविर

SUJATA
लखनऊ। हुसौडिया चौराहा स्थित "हिंदी प्रचार प्रसार सेवा संस्थान" के प्रदेश कार्यालय पर हिंदी के समग्र समुन्नयन को लेकर एक मंथन शिविर संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज कुमार मौर्य की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें हिंदी को शीघ्र ही देश की राष्ट्रभाषा घोषित करने, संस्थान की सदस्यता अभियान को तीव्र गति से धार देने अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय हिंदी भवन, वाचनालय व विविध साहित्यकारों द्वारा लिखित- रचित पुस्तकों के प्रकाशनार्थ सरकारी प्रेस लगवाए जाने आदि तमाम मुद्दों पर व्यापक विचार विमर्श किया गया, तथा समस्त पदाधिकारियों व साहित्य प्रेमियों से अपील की गई कि संस्थान के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए तत्परता से दृढ़ संकल्पित होकर जुटें, जिससे हिंदी भारत की राष्ट्रभाषा बने और देश की संस्कृति और सभ्यता सुरक्षित रह सके। 

उक्त अवसर पर संस्थान के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ0 सम्राट अशोक मौर्य, सी.ए. चक्रवर्ती मौर्य, अयोध्या जिला अध्यक्ष अजय मौर्य, लोकप्रिय पत्रिका "साहित्य सम्राट" के संपादक मंडल सदस्य पत्रकार आचार्य स्कंद दास, वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ