अविनाश कुशवाहा ने नेताजी को नम आंखों से किया नमन
मुख्यमंत्री और रक्षा मंत्री रहते हुए उन्होंने अनेक ऐतिहासिक फैसले लिया जो आज की राजनीती में एक मिसाल है। गांव गरीब मजदूर जवान और किसान उनकी राजनीति के केंद्र थे उन्होंने इनके उत्थान के लिए सदैव कार्य किया। और सबसे पिछली पंक्ति में खड़े वर्ग को भी अगली पंक्ति में लाने का साहसिक कार्य किया।
उनका जाना इस देश के लिए अपूरणीय क्षति हैं नेता जी हमेशा कहा करते थे की इस देश में सिर्फ दो जातियां रहती हैं एक अमीर और दूसरा गरीब इस लिए हमेशा गरीबों का साथ दो। जब 2012 के विधानसभा चुनाव में मुझे प्रत्यासी बनाया गया तो बहुत से नेताओं ने मेरा विरोध करना सुरु किया इस बाबत जब मैं नेता जी से मिला तो उन्होंने कहा की बेटा अभी तुम्हारी उम्र बहुत कम है लेकिन मैं भी तुम्हारी उम्र का था जब पहली बार विधायक चुना गया। बहुत से नेता तुम्हारा विरोध कर रहे हैं लेकिन तुम्हे अखिलेश ने टिकट दिया है और आने वाला समय नौजवानों का है इसलिए मैं तुम्हारा टिकट नही बदलूंगा क्योंकि आज अगर एक नौजवान का टिकट कटा तो पार्टी के लाखों नौजवानों का मनोबल टूट जायेगा और मैं कभी भी समाजवादी पार्टी को बूढ़ा नहीं होने दूंगा अब ये जिम्मेदारी अखिलेश की भी है इसलिए बेटा जाओ और जीत कर आना और पार्टी को हमेशा जवान बनाए रखना जिससे पार्टी हमेशा संघर्ष शील और गतिशील रहे ताकि गरीब मजदूर और किसानों की आवाज को कोई दबा ना सके।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें