नगर पालिका प्रधान कार्यालय पर किया ध्वजारोहण

महात्मा गाँधी एवं लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर विशेष.

इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा कि महात्मा गाँधी और देश के पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री ने देश की आजादी में अहम योगदान दिया था। जहां महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री ने देश को आज़ादी दिलाने के लिये अहिंसक आंदोलन कर ब्रिटिश सत्ता को भारत से उखाड़ फेंकने में योगदान दिया था।

लाल बहादुर शास्त्री ने देश के प्रधानमंत्री के रूप में देश के अंदर अभूतपूर्व कार्य भी किये। वे अपनी ईमानदारी और निष्ठा के लिये जाने जाते थे। नपाध्यक्ष ने कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है।

लालबहादुर ने देश के किसानों के हित मे अनेक कार्य किये।जय जवान-जय किसान का नारा देकर देश के जवानों और अन्नदाताओं का हौसला भी बढ़ाने का काम किया।क्रांतिकारियों के क्रांतिकारी कदम और गाँधी जी के अहिंसक आंदोलनों के कारण भारत आजाद हुआ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महात्मा गाँधी के उन्हीं सपनो को साकार कर उनको सच्ची श्रद्धांजलि दे रहे है।इस मौके पर सभासद नरेश जायसवाल, अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता, कर निर्धारण अधिकारी अरबिन्द यादव, और नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ