ग्राम प्रधान भोलानाथ ने अनाथ बच्ची की मदद

प्रदीप मौर्य

मोहनलालगंज। ग्राम प्रधान उतरावा भोलानाथ गौस नगर मजरा उतरावां की एक बगैर मां बाप की अनाथ बच्ची का इलाज विद्या हासपिटल लखनऊ में चल रहा है उस बच्ची को 1000 रुपए की  आर्थिक मदद की इस खबर से गांव वालों में खुशी महसूस हुई कि मैंने एक ग्राम प्रधान ऐसा चुना जो कि हर जरूरतमंद लोगों की मदद को हमेशा तैयार रहते हैं अगर पूरे गांव में भोलानाथ जैसे ग्राम प्रधान हो जाए तो उस ग्राम सभा में प्रधान बदलने की जरूरत नहीं होगी

टिप्पणियाँ