मानव को जीवन देता है किसान- शलभ मणि



सरसो के बीज वितरण कार्यक्रम से लाभान्वित होंगे किसान- पवन मिश्र


वशिष्ठ मौर्य

देवरिया-उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा किसानों को उपलब्ध कराए जा रहे निःशुल्क सरसो के बीज का वितरण सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती के अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में देवरिया विधानसभा के देवरिया देहात मण्डल के खरजरवा में देवरिया ब्लाक के विभिन्न गाँवो से आये हुए 100 किसान भाइयों में किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सदर विधायक डॉ शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि किसान भाई खेती के माध्यम से अन्न उगाकर मानव को जीवन देने का काम करते है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार किसानों के हित मे निरन्तर कार्य कर रही है, सरकार किसान कल्याणकारी योजनाओ के माध्यम से किसानों की आय दुगुनी कर रही है।

किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष पवन कुमार मिश्र ने कहा कि सरकार द्वारा कम बरसात होने से प्रभावित किसानों के लिये सरकार ने निःशुल्क सरसो का बीज उपलब्ध कराया है जिससे किसान लाभान्वित होंगे।

भाजपा किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष दिनेश गुप्ता ने सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया।

कार्यक्रम का संचालन वकील सिंह जी ने किया।

इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी भाजपा अम्बिकेश पाण्डेय, जिला महामंत्री हरीश त्रिपाठी, जिला मंत्री नागेन्द्र सिंह, शुभम त्रिपाठी, अंशु चौरिसिया, महेश मिश्र उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ