विंध्याचल की सफाई व्यवस्था निजी संस्था को सौपने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित
- वाहनों पर अनुज्ञा शुल्क लगाने के साथ, शिवपुर और विंध्याचल की सफाई व्यवस्था निजी संस्था को सौपने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से हुआ पारित..
इस सदन में विभिन्न प्रस्तावों को लेकर चर्चा की गयी। सदन में विंध्याचल और शिवपुर की सफाई व्यवस्था को निजी संस्था को सौपने का प्रस्ताव लाया गया। इसके साथ ही उत्तर-प्रदेश सरकार के आदेश पर वाहनों पर अनुज्ञा शुल्क लगाने का भी प्रस्ताव लाया गया। जिसमें ऑटो रिक्शा दो सीटर के लिये 360 रुपये प्रति वर्ष, ऑटो रिक्शा सात सीटर 720 रुपये प्रति वर्ष, ऑटो रिक्शा चार सीटर के लिये 1500 रुपये प्रति वर्ष, मिनी बस के लिये 1500 रुपये प्रति वर्ष और बस के लिये 2500 रुपया प्रति वर्ष वाहन निर्धारित किया गया।
निजी वाहन स्टैण्डों को अनुमति देने के निर्णय का भी प्रस्ताव एकमत होकर सदन में पास किया गया। सदन में पूर्व सभासद सुनील जायसवाल की मृत्यु पर दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि भी दी गयी।
इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा कि जनहित मे सदन में शामिल सभी सभासदों ने सर्वसम्मति से सभी प्रस्तावों को पास किया है। विंध्याचल में विन्ध्य कॉरिडोर के निर्माण को देखते हुये दर्शनार्थियों को संख्या में लगातार बढ़ोतरी हुई है। इसीलिए सफाई व्यवस्था को और सुदृढ करने के दृष्टि से शिवपुर और विंध्याचल की सफाई व्यवस्था निजी संस्था को सौपने का निर्णय लिया गया है।
उत्तर-प्रदेश सरकार में मंशानुरूप ई-रिक्शा, ऑटो रिक्शा, मिनी बस और बस पर भी अनुज्ञा शुल्क लगाया गया है।
इस प्रस्ताव पर भी सदन में शामिल सम्मानित सभी सभासदों ने एकमत होकर मुहर लगाई है। जनहित और नगर में विकास कार्यों को तेजी से कराने को लेकर भी सदन में चर्चा की गयी है।
इस मौके पर सभासद राजेश सोनकर, वीरेन्द्र तिवारी, संजय चौरसिया, ताबीर शौकत मो. जावेद, सूर्य नारायण मौर्या, सुरेश मौर्या, दिनेश विश्वकर्मा, क्रुष्ण मोहन वर्मा, लवकुश प्रजापति, बाबा यादव, गोवर्धन यादव, विजय यादव, अंजनी सिंह, नरेश जायसवाल, मो. हलीम, जाहिद अख्तर, मकबूल भारतीय, अली अहमद गब्बर, अशोक यादव, घटा त्रिपाठी,रीता पाण्डेय, रिंकी देवी, जमीला बानो, सानिया बेगम, सुनीता सोनकर, माला देवी, शोएबा बेगम, ममता यादव, शर्मिला यादव, नामित सभासद अलंकार जायसवाल, अनिता जोशी, अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता, कर निर्धारण अधिकारी अरबिन्द यादव,नगर अभियन्ता विपिन मिश्रा, अवर अभियन्ता सुनील मौर्या, मनोज सोनकर,जटा पटेल, कार्यालय अधीक्षक बाल गोबिन्द अग्रवाल, DPM संजय सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें