मेकअप स्टूडियो का भव्य उद्घाटन
Lucknow. नेहा मेकअप स्टूडियो का भव्य उद्घाटन नूपुर श्रीवास्तव (मिसेज इंडिया आईकॉनिक 2019) के द्वारा किया गया.
नेहा मेकअप स्टूडियो की ओनर नेहा सिंह ने बताया कि उनका कुछ कर दिखाने का सपना था.
जिसे साकार करने के लिए उन्होंने अपना मेकअप स्टूडियो खोला जिसके लिए वह अपने माता-पिता व पति को प्रेरणा मानती हैं 3 साल पहले उन्होंने अपने घर के एक छोटे से कमरे से शुरुआत की थी.
परंतु उनके अच्छे काम की वजह से उन्होंने आगे बढ़ने की और इसको बड़े स्तर पर खोलने की कोशिश की Nehazz मेकअप स्टूडियो अकैडमी भी है जिसमें इच्छुक लड़कियों को भी सिखाया जाएगा.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें