हिंदुस्तानियों नशा छोड़ों -कौशल किशोर


ये व्रत जिससे कोई और महिला नशे के कारण विधवा न हो, किसी बच्चे का बाप बचपन में नशे के कारण ये दुनिया छोड़कर न जाने पाए और कोई दुधमुहा बच्चा या बच्ची अनाथ न होने पाए

कौशल किशोर

आज मेरी विधवा बहू स्वेता ने दूसरी बार फिर अपने मृतक पति आकाश किशोर उर्फ़ जेबी के लिए करवा चौथ का व्रत रखा! मेरे लड़के आकाश किशोर उर्फ़ जेबी की मृत्यु के दो वर्ष पूरे होने वाले हैं आज करवा चौथ का दिन है, मेरी विधवा बहू श्वेता ने अपने मृतक पति के लिए आज फिर करवा चौथ का व्रत रखा और अपने मृतक पति आकाश किशोर उर्फ़ जेबी की फ़ोटो पर तिलक लगाकर व दीप जलाकर अपना करवा चौथ का व्रत ख़त्म किया।

नशामुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का “हिंदुस्तानियों नशा छोड़ों” 

मेरी विधवा बहू का संकल्प है की जब तक हिंदुस्तान में नशा पूरी तरह नही ख़त्म हो जाएगा हम करवा चौथ का व्रत रखते रहेंगे..

आपको ज्ञात कराता चलूँ कि मेरे लड़के की मृत्यु शराब के नशे से लीवर डैमेज हो जाने के कारण विगत 19 अक्तूबर 2020 को मृत्यु हो गयी थी लाख कोशिस और हर सम्भव ईलाज के बाद भी हम अपने लड़के को नही बचा पाए। अभी हमारे चार साल के पोते कृष्णा को यह नही मालूम है कि उसके पापा इस दुनिया में नही हैं, यह पीड़ा बहुत असहनीय है बीसों लाख लोग हर साल नशे की वजह से हर साल मौत को गले लगा रहे हैं। 

नशे के सौदागर इस देश की नयी पीढ़ी के लोगों को बर्बाद करने के लिए, नशेबाज़ बनाने के लिए नशा बेचने वालों की बड़ी फ़ौज देश में बना रखी है। 

मै अपने बेटे को नशेबाज़ों के चंगुल से नही बचा पाया उसकी जान चली गयी मगर आप सभी अपने अपने बच्चों को नशे की दुनिया में फँसने से बचा लो। अपने अपने बच्चों को नशे से बचाने के लिए नशा न करने का संकल्प कराइये और नशामुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का “हिंदुस्तानियों नशा छोड़ों” मुहिम में शामिल होकर नशामुक्त भारत बनाइये।

मेरी विधवा बहू द्वारा अपने मृतक पति के लिए करवा चौथ का रखा जाने वाला ये व्रत जिससे कोई और महिला नशे के कारण विधवा न हो, किसी बच्चे का बाप बचपन में नशे के कारण ये दुनिया छोड़कर न जाने पाए और कोई दुधमुहा बच्चा या बच्ची अनाथ न होने पाए तथा कोई माँ बाप मेरी तरह नवजवान लड़के की नशे के कारण से होने वाली मौत से ज़िंदगी भर न तड़पे। 

टिप्पणियाँ