मुंगेरी लाल के हसीन सपने दिखाने में फैल हुआ रेल प्रशासन

पुलिस प्रशासन ने सड़क पर संभाली कमान              

लखनऊ. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (पीईटी) के सम्पन्न होने के आज आखरी दिन चारबाग़ में सड़क से लेकर रेलवे स्टेशन तक अभ्यर्थियों का हुजूम अपने गंतव्य तक पहुँचने की जद्दोजहद में लगा रहा. 

परीक्षा खत्म होने के बाद जहाँ डी सी पी, ए. डी, सी पी  वेस्ट सड़क पर उतरकर स्वयं कमान संभासल रखी थी वही  कैसरबाग, नाका इंस्पेक्टर पुलिस बल के साथ सड़क पर टैफिक संभालने के साथ  परीक्षार्थियों को स्टेशन का रास्ता दिखाने में मुस्तैद दिखे. वही रेलवे स्टेशन पर अन्य जिलों से आये अभ्यर्थियों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ा.  महिलाएँ, बच्चो से लेकर अभ्यर्थियों को बदहवास हालात में फ्लैटफॉर्म से लेकर रेलवे ट्रैक तक दौड़ते हुए देखा गया. 
ट्रेनों में पेंट्रीकार से लेकर ए. सी कोच तक मे अभ्यर्थियों ने कब्जा कर लिया. परीक्षा स्पेशल के नाम पर शाम के समय प्रयागराज परीक्षा स्पेशल ट्रेन को रायबरेली अमेठी के रास्ते प्रयागराज तक भेजा गया.

टिप्पणियाँ