पूर्व विधायक काजी इमरान मसूद के बसपा में जाने की सभी तैयारियां?
पूर्व विधायक काजी इमरान मसूद के बसपा में जाने की सभी तैयारियां पूरी - कल हो सकती है घोषणा!
सहारनपुर. जनपद सहारनपुर की राजनीति में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले और अपनी शख्सियत एवम बयानबाजी को लेकर पूरे हिंदुस्तान में मशहूर पूर्व विधायक काजी इमरान मसूद को लेकर लगाई जा रही कई तरह की अटकलो पर कल लग सकता है विराम.
सूत्रों की माने तो कल काजी इमरान मसूद लखनऊ में बसपा सुप्रीमो मायावती के समक्ष पार्टी में शामिल होने की कर सकते हैं घोषणा -काजी इमरान मसूद के बसपा में शामिल होने की अटकलों के साथ ही राजनीतिक हलकों में भी गर्मी महसूस की जा रही है.
इमरान मसूद के बसपा में जाने से सबसे अधिक बेचैनी समाजवादी पार्टी में होने के साथ ही बसपा में भी देखी जा रही है - वहीं भाजपाईयो ने भी इमरान के इस कदम के बाद से ही अपनी रणनीति को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें