टीवी मुक्त अभियान के उपरांत जिला अधिकारी को सम्मानित करते डॉ नदीम अशरफ
कार्यालय संवाददाता
राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रधानमंत्री टी.बी. मुक्त भारत सेवा पखवाड़ा के उपलक्ष्य में क्षय रोगियों को गोद लेने हेतु विशेष अभियान के तहत कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी ईशा दुहन की अध्यक्षता एवं डा0 वाई0 के0 राय मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं डा0 राजेश कुमार जिला क्षय रोग अधिकारी की उपस्थिति में विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा गोद लिये गये क्षय रोगियों को जिलाधिकारी महोदया के द्वारा पोषण सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने यह बताया कि डब्ल्यू0एच0ओ0 ने वर्ष 2030 तक विश्व से टी0बी0 उन्मूलन का लक्ष्य निर्धारित किया है लेकिन मा0 प्रधानमंत्री महोदय ने भारत में वर्ष 2025 तक ही टी0बी0 उन्मूलन का लक्ष्य निर्धारित कर दिया है। जनपद ने टी0बी0 उन्मूलन के कार्य में सराहनीय कार्य किया है, जिसके लिए जनपद को ब्रान्ज मेडल दिया गया है एवं इस वर्ष जनपद को सिल्वर मेडल के लिए चिन्हित किया गया है।
जिलाधिकारी महोदया ने वहाॅं उपस्थित सभी स्वयंसेवी संस्थाओं, प्राईवेट चिकित्सालय, पैथोलाॅजी, एनटीईपी टीम एवं लाभार्थी क्षय रोगियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि यदि क्षय रोगी दवा का समय से सेवन करते हुए पूरा कोर्स करे तो मरीज पूर्णतया स्वस्थ्य हो जायेगा तथा मरीज बीच में ईलाज को न छोड़े, नही तो यह मरीज के स्वास्थ्य के लिए घातक होगा। उन्होंने गोद लेने वाले सभी स्वयं सेवी एवं निजी संस्थाओ को धन्यवाद देते हुए कहा कि वे गोद लिए गये क्षय रोगियों का इसी तरह ध्यान देते रहें। इस अवसर पर चन्दौली का टी0बी0 ब्रान्ड अम्बेसडर एवं टी0बी0 चैम्पियन संजय जायसवाल ने वहाॅं उपस्थित सभी लोगों से स्वयं का क्षय रोग से मुक्त होने एवं क्षय रोगियों को पूर्ण ईलाज करने हेतु प्रेरित करने का अनुभव साझा किया। डा0 राजेश कुमार जिला क्षय रोग अधिकारी ने इस अवसर पर वहाॅं उपस्थित लोगों से निःक्षय मित्र बनकर क्षय रोगियों को गोद लेने हेतु प्रोत्साहित किया एवं इस पर विस्तार से समझाया। इस अवसर पर मानव खिदमत फाउण्डेशन के श्री नदीम अशरफ ने जिलाधिकारी महोदया को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए धन्यवाद किया। बैठक में मानव कल्याण सेवा समिति, ग्राम्या संस्था, यू0पी0एन0पी0 प्लस, सबजग चालनहार, स्वामी कबीर मेमोरियल ट्रस्ट, मुगलसराय हास्पिटल, साइंटिफिक पैथोलाॅजी, राज मल्टीस्पेशियल्टी हाॅस्पिटल के प्रतिनिधि, पूजा राय डीपीसी, त्रिपुरारि शरण सिंह पीपीएम, अभिषेक सिंह डीपीटीसी हरी कुमार एसटीएस, मनोज रस्तोगी टीबीएचवी, अश्वनी मिश्रा एकाउण्टेन्ट, वल्र्ड विजन के डीसी एवं डा0 विनोद कुमार विश्व स्वास्थ्य संगठन सलाहकार उपस्थित थे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें