विकास प्राधिकारण ने सुसाईटी के दफ़तर को ध्वस्त कर ठोकी अपनी पीठ



प्रितपाल सिंह 

लखनऊ :- विकास प्राधिकारण ने सुसाईटी के दफ़तर को ध्वस्त कर ठोकी अपनी पीठ,राजधानी लखनऊ विकास प्राधिकरण के वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी द्वारा सोमवार को अवैध निर्माणों को  ध्वस्तीकरण एवं सील करने के दिये थे आदेश।वही आज परिवर्तन जोन चार के मोहल्ला खदरा शिया कॉलेज के पास आपसी विवाद के चलते अधिकारियों ने वीसी के आदेशों के तहत वली ब्रदर्स अपार्टमेंट फाटक के अंदर बने सुसाईटी दफ़तर पर बुलडोजर चला कर अपनी वाह वाही लूटी।किसी ने सच ही कहा है कि घर का भेदी लंका ढाए घर कि लड़ाई में हमेशा बाहर वाला फायदा ही उठाता है, आज सच साबित होता नज़र आया।मौके पर मौजूद दोनों पार्टीयाँ एक दुसरे पर इलज़ाम तराशी करती नज़र आयीं।अधिवक्ता गौहर ने बताया कि आपसी खुन्नस के चलते चलाया गया बुलडोजर।बाहर हाल सच्चाई जो भी हो लविप्रा ने कार्यवाई कर अपने नाम एक गुडवर्क तो लिख ही लिया।जबकि मौके पर लोगों ने बताया कि अन्य दुकानों एवं अपार्टमेंट को नज़र कर सिर्फ फाटक के अंदर बने ही दफ़्तर को क्यों तोड़ा।

टिप्पणियाँ