बच्चा चोरी करके भाग रहे व्यक्ति को मोहल्ला वासियों ने पकड़ा
रवि मौर्य
अयोध्या। शहर में भी बच्चा चोरी गिरोह हुआ सक्रिय। बच्चा चोरी करके भाग रहे एक अज्ञात व्यक्ति को मोहल्ला वासियों ने पकड़ा।घर में सो रहे बच्चे को उठा कर भाग रहा था अज्ञात व्यक्ति।घर में पालतू कुत्ते के भौंकने से जागे परिजन। नाका हनुमानगढ़ी के पास से पकड़ा गया व्यक्ति।पुलिस ने लिया कस्टडी में। भेजा गया कोतवाली नगर।
पुलिस कर रही पूछताछ, पूछताछ में पता चला कि पकड़ा गया व्यक्ति हरिश्चंद्र थाना हरिंग्टीनगंज का रहने वाला है। थाना कोतवाली नगर के क्षेत्र के फतेहगंज चौकी का मामला। फतेहगंज रेलवे क्रॉसिंग के बगल मकान का दरवाजा खुला होने से बच्चे को उठा कर भागा था।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें