सपा की सदस्यता लेने के लिए उमड़ रही है गांव की जनता



जनपद के पांचों विधानसभाओं में समाजवादी पार्टी के सदस्यता अभियान के आखरी पखवारे में सपा के दिव्यांग नेता पंडित समरजीत ने गांव गांव रिकॉर्ड सदस्यता दिलाने की कसी कमर

रवि मौर्य

अयोध्या। जनपद के बीकापुर विधानसभा क्षेत्र के पिपरी जलालपुर निषाद बस्ती में महिलाओं को सदस्यता दिलाते हुए पंडित समरजीत ने कहां- हमारे सपा मुखिया अखिलेश जी के दिशा निर्देशन में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है तथा जनपद के पांचों विधानसभाओं में गांव गांव जाकर भाइयों माताओं बहनों को सदस्यता दिलाने का काम किया जा रहा है आज इसी क्रम में बासुदेवपुर, दशरथपुर, वन राजा पुरवा, रतनपुर तेंदुआ आज ग्राम सभाओं में माताओं बहनों एवं भाइयों को सपा की सदस्यता दिलाई गई आज जिस तरीके से सपा की सदस्यता लेने के लिए गांव गांव की हमारी माताएं बहने उमड़ पड़ी है उससे यह साफ हो गया है कि 2024 के चुनाव में मुंगेरीलाल के सपने दिखाने वाली भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी।

टिप्पणियाँ