शारदीय नवरात्रि की तैयारियां का जायजा लेने विंध्याचल पहुँचे नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल
मेला क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के दिये निर्देश
आनंद सिंह
मीरजापुर।आगामी शारदीय नवरात्रि को देखते हुये नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल ने मंगलवार की शाम पालिका के सभी विभागाध्यक्षों के साथ विन्ध्याचल पहुँचकर तैयारियों का जायजा लिया।उन्होंने बरतर तिराहे से निरीक्षण प्रारंभ करते हुये विंध्याचल के सदर बाजार,चिकान टोला,बलुआ घाट,पक्का घाट,नयी वीआईपी,पुरानी वीआइपी सहित कई स्थानों पर चल रही तैयारियों का पैदल ही स्थलीय निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान विंध्याचल गलियों से नाली से निकली शिल्ट पाये जाने पर नाराजगी भी व्यक्त की।मुख्य सफाई निरीक्षक को दो दिन के अन्दर नालियों से निकली शिल्ट को हटवाने के साथ ही अधिकारियों को घाटो पर विशेष साफ-सफाई कराने का भी निर्देश दिया।सफाई कर्मचारियों को पालिका के द्वारा दिये गये ड्रेस को पहन कर ही कार्य करने के लिये निर्देशित किया।इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा कि आगामी शारदीय नवरात्रि के मद्देनजर पालिका और जिला प्रशासन के सहयोग से तमाम तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी है।घाटो पर जहां 150 अस्थायी शौचालय निर्माण के लिये निर्देशित किया गया था।जिसमे 140 अस्थायी शौचालय का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है।घाटो की सीढ़ियों पर जमी बालू की शिल्ट को हटवाकर कीटनाशक दवाओ का छिड़काव भी कराया गया है।मेला क्षेत्र में तमामं खम्बो पर स्ट्रीट लाइट के साथ हाई मास्क लाइट को दुरुस्त रखने के निर्देश दीये गये है।दर्शनार्थियों को मेला क्षेत्र में पीने के पानी के लिये भी व्यवस्था दुरुस्त कर ली गयी है।वाहन स्टेण्डों पर रेट लिस्ट लगाने के लिये अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।उन्होंने कहा कि दूर-दराज से लोग माता के दर्शन करने विंध्याचल आते है।इसीलिए अधिकारियों को व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है।इस मौके पर सभासद पति संगम त्रिपाठी, नगर अभियन्ता विपिन मिश्रा, जलकल अभियन्ता सुधीर वर्मा ,अवर अभियंता सुनील मौर्या,जटा पटेल, व संजय सिंह,सफाई इस्पेक्टर मनोज सेठ,नरेन्द्र ,देवेन्द्र सिंह आदि।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें