जिलाधिकारी को ग्रामीणों ने ज्ञापन देकर मार्ग खुलवाने की लगाई गुहार
मुख्य मार्ग यूपीसीडा द्वारा बन्द करने पर जिलाधिकारी को ग्रामीणों ने ज्ञापन देकर मार्ग खुलवाने की लगाई गुहार
धीरज तिवारी
उन्नाव. सिकंदर पुर सरोसी क्षेत्र शंकर पुर सरायं समेत कई गांवों का मेन रास्ता यूपीसीड़ा ने बंद किया आप को बता दें. सहजनी से रौतापुर पुर मार्ग का चौड़ी करण हो रहा सहजनी से पाण्डेय पेट्रोल पंप पिपरी तक सड़क का निमार्ण हो चुका है पर आगे का रास्ता यूपीसीडा द्वारा बन्द कर दिया गया है जिससे शंकर पुर सरायं समेत दर्जनो गांव प्रभावित हो रहे इसी को लेकर ग्रामीणों में काफी रोष दिखाई दे रहा है।
मुख्य मार्ग यूपीसीडा द्वारा बन्द करने से आने वाले समय मे शंकर पुर समेत कई गांवों का अस्तित्व खतरे में पड़ गया उन्नाव जाने का मुख्यमार्ग बन्द होने से ब्यापार, बच्चों की पढ़ाई पर भी इसका असर होगा
इसी क्रम में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर मार्ग खुलवाने की मांग की ग्रामीणों से बात की गई तो बताया कि मुख्य मार्ग नही खोला गया तो आगे जितने भी गांव प्रभावित हो रहे सभी लोग मिलकर आंदोलन करेंगे जिलाधिकारी ने अस्वशान दिया कि इसकी जांच कराकर उचित कार्यवाही करेंगे
इसके पहले 8 तारीख को भी एक ज्ञापन और दिया गया था पर अभीतक उस पर कोई नही हुई कार्यवाही सदर एस डी एम से बात की गई तो उन्होंने बताया यूपीसीडा से बात करके इसका जल्द से जल्द हल निकाला जाएगा। लेकिन देखने की बात यह है की को मेन रोड पर मकान बनाया जा रहा इसको रुकवाया जायेगा या नही एक तरफ पीडब्लूडी द्वारा रोड पर आने वाले मकानों को गिरकर रोड चौड़ी की जा रही वहीं यूपीसीडा के द्वारा ब्लाक कर रोड पर बनवा रहें मकान देखते ग्रामीणों की फरियाद को जिलाधिकारी उन्नाव के द्वारा कबतक लिया जाता संज्ञान ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें