प्रदेश अध्यक्ष की टर्मिनेशन से आहत कर्मचारियों ने आंदोलन तेज किया

वशिष्ठ मौर्य

देवरिया. इन दिनों उत्तर प्रदेश राज्य राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत संपूर्ण उत्तर प्रदेश में आंदोलन चल रहे हैंl आंदोलन में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के कर्मचारियों का मानना है कि कहना है कि एचआर पॉलिसी के अनुसार जो पहले अलाउंस  मिलते थे  उन सभी एलाउंसेस को कटौती कर दिया गया है। जिसमें प्रमुख रुप से प्रतिवर्ष 7% इंक्रीमेंट बढ़ोतरी, यात्रा भत्ता, स्वास्थ्य बीमा, चाइल्ड एजुकेशन लाभ आदि सभी एलाउंसेस बंद करदिए गए हैं। इतना ही नहीं समूह सखी, बैंक सखी व सीआरपी दीदीयों का मानदेय में बढ़ोतरी करने के लिए मिशन निदेशक ने खुले मंच से घोषणा किया था। लेकिन लागू नहीं किया। इसके लिए प्रदेश व्यापी आंदोलन किया जा रहा हैI 

कर्मचारी हड़ताल पर हैं इस हड़ताल से तमतमाए मिशन निदेशक महोदय ने प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार दुबे को वृहस्पत्तिवार को टर्मिनेट कर दिया। इससे उग्र होकर सम्पुर्ण प्रदेश सहित जनपद देवरिया के राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के कर्मचारी विकास भवन में एन आर एल एम कार्यालय के सामने भारी बरसात होने के बावजूद भी आंदोलित रहे। 

इस आंदोलन में जिला मिशन प्रबंधक, ब्लॉक मिशन प्रबंधक, कंप्यूटर ऑपरेटर सहित सभी स्तर के कर्मचारी भाग ले भहे है। कर्मचारियों का कहना है कि जब तक घोषित एचआर पॉलिसी के अनुसार एलाउंसेस लागू नहीं होते हैं तब तक आंदोलन चलता रहेगा। यहां तक की सामूहिक इस्तीफा व आत्मदाह की भी चेतावनी दी गई। जिसका सभी जिम्मेदारी मिशन निदेशक उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की होगीl

टिप्पणियाँ