कर्मचारी की कार्य करने के दौरान हुई मौत
कोल्ड स्टोरेज के हौज डूब कर हुई स्टोरेजकर्मी मौत बसपा नेता करूणाकर पाण्डेय के सहयोग से आक्रोशित हुए शांत
सात लाख रुपये का चेक, पचास हज़ार पत्नी को तथा पुत्री को स्टेनो की नौकरी देने पर सहमत हुये आक्रोशित लोग
रवि मौर्य
अयोध्या। कोतवाली नगर क्षेत्र के उसरू गाँव स्थित बंसल कोल्ड स्टोरेज में क़रीब पिछले 15 सालों से तैनात पूराकलंदर थाना क्षेत्रान्तर्गत बहादुरपुर गाँव निवासी कृष्ण कुमार पाण्डेय नामक कर्मचारी की कार्य करने के दौरान हौज में डूब कर मृत्यु हो जाने के पश्चात स्थानीय लोगों एवं नेताओं की भीड़ उमड़ पड़ी,कोल्ड स्टोरेज संचालक द्वारा पीड़ित परिवार को मात्र 50 हज़ार की सहायता राशि देकर बर्गलाने में लगे थे कि इसकी ख़बर स्थानीय बसपा नेता करुणाकर पाण्डेय तथा वरिष्ठ नेता अनूप सिंह को लगी। पीड़ित परिवार ने अपनी आपबीती उक्त लोगों को बताई। करुनाकर पाण्डेय, अनूप सिंह समेत अन्य लोगों ने कोल्डस्टोरेज का घेराव किया। कोल्ड स्टोरेज मालिक से पीड़ित परिवार को 7 लाख रुपये का चेक, 50,000 मृतक की पत्नी को नगद तथा मृतक की बेटी को नौकरी देने की बात पर अड़ गये। पुलिस अधिकारियों एवं नेताओं के काफी मशक्कत के बाद कोल्ड स्टोरेज प्रबंधन ने माँगों को स्वीकार किया। तभी आक्रोशित लोग शांत हुए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें