सिटी लोन में किया गया स्वैच्छिक विशाल रक्तदान का आयोजन


आनंद सिंह
मिर्जापुर। जनपद के बरिया घाट स्थित सिटी लोन में किया गया स्वैच्छिक विशाल रक्तदान का आयोजन, जिसमें मिर्जापुर ब्लड डोनर क्लब और रोबिन हुड आर्मी संस्था की संयुक्त भूमिका में उत्साहित होकर 47 रक्त दाताओं ने किया रक्तदान साथ ही मिर्जापुर ब्लड डोनर क्लब के कार्यालय प्रभारी सौरभ सिंह ने आयोजित रक्तदान कार्यक्रम के तहत अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल वाराणसी में आयोजित शिविर में जाकर अपना सिंगल डोनर प्लेटलेट डोनेट किया।
मीरजापुर ब्लड डोनर क्लब व रॉबिन हुड आर्मी के सदस्यों ने अपना संकल्प दोहराते हुए कहा कि हर जरुरतमंदों को रक्त सही समय पर पहुँचाना और उनकी जान बचाना ही रक्तदान का उद्देश्य है। 
रक्तदान के माध्यम से लोग निःस्वार्थ भाव से दूसरों की मदद करना और जो व्यक्ति किसी ओर व्यक्ति की सहायता करने के लिए या फिर किसी जरूरतमंद के लिए अथवा स्वंय कर्म के लिए अपना रक्त (खून) दान करते है उन्हें प्रोत्साहित करना रक्तदान का उद्देश्य है।
कार्यक्रम में माँ विध्यवासिनी चित्र पर मालार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आयुक्त विन्धयाचल मंडल योगेश्वर राम मिश्र ने कहा कि  रक्तदान का उद्देश्य सुरक्षित रक्त उत्पादों की आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढ़ाना और रक्तदाताओं के सुरक्षित जीवन रक्षक रक्त के दान करने हेतु उन्हें प्रोत्साहित करते हुए आभार व्यक्त करना है। 
कार्यक्रम में उपस्थित पद्मश्री अजिता श्रीवास्तव ने कहा किअपनी मर्जी से बिना धन लि‍ए स्वैच्छिक रक्तदान सह जीवन को बचाना यही रक्तदान का महत्व को दर्शाता है। कार्यक्रम में उपस्थित प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शहर अरविंद मिश्र समाजसेवी दिवाकर मिश्र राम कुमार गुप्ता (रक्त कोष पीआरओ) एवं काउंसलर माला पटेल के साथ ब्लड बैंक की पूरी टीम उपस्थित रही।

टिप्पणियाँ