नगर निगम की कार्यप्रणाली से नगरवासी हो रहे परेशान



टूटी फूटी सड़कों की बदहाली के चलते जनता हो रही परेशान-सरोज यादव 

रवि मौर्य

अयोध्या समाजवादी पार्टी की महिला सभा अध्यक्ष सरोज यादव ने अपने साथियों के साथ एसडीएम सदर  राम सिंह शुक्ला को मांग पत्र सौंपते हुए कहा की हमारे शहर की सभी सड़क जगह जगह चाहे वह हाईवे हो या सर्विस लेन की हालत बहुत जर्जर है कहीं-कहीं तो गड्ढा में तब्दील हो गई हैं जिससे आए दिन दुर्घटना भी होती रहती है जिसकी वजह से लोगो को अपनी जान भी गंवाना पड़ता है आवागमन बाधित हो रहा है, इसी में त्यौहार भी नजदीक है लेकिन सुरक्षा एवं सड़क की मरम्मत की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। श्रीमती यादव ने कहा की नगर निगम की सभी व्यवस्थाएं बद से बदतर हैं इससे अच्छा  नगरपालिका अपना काम करती थी। अयोध्या नगर  निगम में जोड़ी गई 41 गांव लावारिस की तरह है जहां किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं उपलब्ध कराई गई है। निगम में टैक्स के नाम पर बेधड़क बेतहाशा वृद्धि के साथ वसूली हो रही है ।सड़कों पर बिछी वाटर पाइप लाइन जगह-जगह से लीक हो रही है जिससे पानी की बर्बादी हो रही है एवं सड़क  खराब भी हो रही है, गली मोहल्ले के लोग परेशान है लेकिन कहां जाए क्योंकि नगर निगम में ना तो महापौर बैठते हैं ना ही नगर आयुक्त बैठते हैं अब जनता अपनी समस्या किससे जाकर बताएं कोई है ही वहां सुनने वाला जो जाता है वह वापस चला आता है बड़ी विडंबना है टैक्स की दुगनी मार जनता झेल रही हैं। इस मौके पर महिला सभा उपाध्यक्ष  डॉ.निशात अख्तर,रीता राही, अंशिका यादव,पूनम यादव,वसीम,कमला देवी उपस्थित रही।

टिप्पणियाँ