चाकू कांड में घायल युवक की लखनऊ में मौत

  • पार्थिव शरीर जब घर पहुंचा तो मचा कोहराम
  • परिजनों ने देर रात तक शव का नहीं किया अंतिम संस्कार
  • दोषियों पर कड़ी कार्रवाई और मुआवजे की मांग पर अड़े रहे परिजन मौके पर पुलिस बल तैनात

वशिष्ठ मौर्य

देवरिया। शहर के गरुड़पार में विगत रोज चाकू कांड में घायल युवक की रविवार को लखनऊ में मौत हो गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया रात साढ़े आठ बजे युवक का पार्थिव शरीर जब घर पहुंचा तो कोहराम मच गया परिजन शव से लिपट कर रोने बिलखने लगे और अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। 

परिवार वालों ने दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई और बच्चियों के लिए मुआवजे की मांग करने लगे इसकी भनक जब पुलिस के आला अधिकारियों को हुई तो शहर कोतवाल के साथ सीओ सिटी श्रेयस त्रिपाठी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए उन्होंने मृतक के परिजनों को काफी समझाया और कार्रवाई का आश्वासन दिया बावजूद परिजन रात्रि शव का अंतिम संस्कार करने पर राजी नहीं हुए। 

जानकारी के मुताबिक मृतक मनोज कुमार कन्नौजिया 37 वर्ष पुत्र स्व0 मुन्नी लाल कन्नौजिया सदर कोतवाली के गरुड़पार का रहने वाला था। घटना बीते शनिवार सुबह साढ़े 10 बजे की है। 

छत पर कपड़ा पसारने को लेकर पड़ोसी से विवाद हुआ था आरोप है कि पड़ोसी बाप बेटे ने मनोज पर चाकू से ही हमला कर दिया सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया वहां से उसे लखनऊ ले जाया गया लखनऊ केजीएमसी में डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

मृतक अपने परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था। वह कोतवाली के समीप फुटपाथ पर ढोल बाजा बनाने और पंजाबी भांगड़ा बजाने का कार्य करता था। इसी से वह परिवार का जीवकोपार्जन करता था। मृतक मनोज की तीन मासूम बच्चियां अनुष्का 5 वर्ष, मानसी 3 वर्ष व शिल्पी डेढ़ वर्ष गोद में है, वहीं इस घटना से मृतक के पत्नी किरण का रो रोकर बुरा हाल है।

टिप्पणियाँ