कैण्ट पुलिस को मिली बड़ी सफलता



कैण्ट पुलिस को मिली बड़ी सफलता  जबरन धर्म परिवर्तन कराने वाला ईनामिया अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ मे किया गया गिरफ्तार 

रवि मौर्य

अयोध्या। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा के निर्देशन व पर्यवेक्षण में तथा पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर शैलेन्द्र सिंह व क्षेत्राधिकारी अयोध्या राजेश तिवारी के कुशल मार्गदर्शन में  रतन कुमार शर्मा  प्रभारी निरीक्षक कैंट द्वारा जनपद मे जबरन धर्म परिवर्तन कराने व लूट तथा धर्म परिवर्तन न करने पर जान से मारने की धमकी देने वाला दस हजार रूपये का ईनामिया अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ मे गिरफ्तार किया गया ।

  मुखबिर खास की सूचना पर कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत परिक्रमा मार्ग स्थित टीले वाली मस्जिद  के पास मोटरसाइकिल सवार इनामिय/संदिग्ध व्यक्ति को चेकिंग के दौरान रोकने का प्रयास किया गया तो अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर फायर करते हुए जमथरा से बाटी वाले बाबा की तरफ बंधा मार्ग से भागने लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी करके  मांझा जमथरा स्थित धीरज यादव बाबा स्थान पर रोकने का प्रयास किया गया तो अभियुक्त पुलिस टीम पर फायर करने लगे अभियुक्त द्वारा की गई 2 राउंड फायर थाना कैंट पुलिस के वाहन  पर लगी जिससे पुलिस टीम बाल बाल बची । जान से मारने की नियत से लगातार फायर कर रहे अभियुक्त को पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी करते हुए आत्मसमर्पण हेतु कहा गया लेकिन अभियुक्त  लगातार जान से मारने की नीयत से फायर करता रहा, आत्मरक्षार्थ किए गए फायर में अभियुक्त निसार उर्फ राजू पु निवासी सहनवा थाना कोतवाली अयोध्या के दाहिने पैर में गोली लगने से घायल होकर गिर गया। पुलिस ने घायल अभियुक्त की तलाशी में एक

32 बोर अवैध पिस्टल,तीन खोखा कारतूस व तीन 32 बोर जिन्दा कारतूस एक 315 बोर अवैध तमंचा,दो खोखा कारतूस व दो जिन्दा कारतूस 315 बोर,बिना नम्बर की मोटर साईकिल पैशन प्रो व 5500 रूपये बरामद किया। गिरफ्तार अभियुक्त का मेडिकल उपचार कराकर जेल भेजा गया।

टिप्पणियाँ